टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक 32 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और सुपर 8 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। हालांकि, 14 जून को साउथ अफ्रीका और नेपाल (SA vs NEP) के बीच टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला खेला गया।
जिसमें साउथ अफ्रीका ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल की। लेकिन हार के बाद नेपाल टीम की जमकर तारीफ की जा रही है। क्योंकि, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रही नेपाल टीम ने साउथ अफ्रीका को जैसी कड़ी टीम को जोरदार टक्कर दी।
साउथ अफ्रीका के धुरंदर महज 115 रन ही बना पाए
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी लाइनअप सबसे खतरनाक मानी जा रही है। जिसके चलते इस टीम के बल्लेबाज़ो पर सभी की नजर बनी हुई है। लेकिन नेपाल के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सभी धुरंदर फ्लॉप रहे और टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 115 रन ही बना पाई।
अफ्रीकी टीम की तरफ से रीज़ा हैंड्रिक्स ने 49 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। जबकि इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ आक्रमक शॉट लगाए और 18 गेंदों में 27 रन जड़ दिए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वहीं, नेपाल की तरफ से कुशल कुशल भुरटेल ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
1 रन से नेपाल को मिली हार
साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज़ो ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए। जिसके चलते टीम को जब आखिरी गेंद में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे।
हालांकि, साउथ अफ्रीका ने नेपाल को आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बनाने दिया और 1 रनों से मुकाबला जीत लिया। नेपाल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 42 रन बनाए। जबकि अनिल शाह ने 27 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से स्पिनर गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
नेपाल टीम ने जीता दिल
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही नेपाल क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ हो रही है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ नेपाल टीम का यह प्रदर्शन काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल की कप्तानी नेपाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और टीम हार साल बेहतरीन प्रदर्शन करते जा रही है। नेपाल कि हार से कई भारतीय फैंस भी काफी निराश हैं। क्योंकि, नेपाल टीम के फैंस इंडिया में भी काफी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद नेपाल अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई है।
Also Read: आखिरकार जिसका डर था वहीं हुआ, दिग्गज IPL स्टार ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं थामेगा बल्ला