Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को आगामी समय में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) के पास है, ऐसे में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। बीसीसीआई ने इस वनडे वर्ल्ड कप के नजरिए से अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है और वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है।

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप की हॉट फेवरेट है और दुनिया के कई दिग्गजों ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि, टीम इंडिया (Team India) इस बार टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है। उन्हीं दिग्गजों में से एक हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), जी हाँ एडम गिलक्रिस्ट ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि टीम इंडिया इस बार हॉट फेवरेट है। इसके साथ ही एडम गिलक्रिस्ट ने बीसीसीआई को वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने के लिए एक अचूक सलाह भी दी है।

Advertisment
Advertisment

सचिन-धोनी को मेंटोर बनाए बीसीसीआई

Sachin - Dhoni
Sachin – Dhoni

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में कहा कि, टीम इंडिया (Team India) को इस बार घरेलू सरजमीं का फायदा मिलेगा और इसके साथ मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इंटरव्यू के दौरान पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि, अब मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है कि वो अपने खिलाड़ियों को सही ढंग से लीड करें और अपने अनुभवों को टीम के साथ साझा करें।

इंटरव्यू के दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़े और उन्हें प्रेशर में खेलने का गुण सिखाए।

धोनी पहले भी दे चुके हैं टीम इंडिया को ट्रेनिंग

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के अंदर साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया था। धोनी के पास प्रेशर को सही ढंग से मैनेज करने का गुण था और वो कभी भी प्रेशर कंडीशन में पैनिक नहीं होते थे।

धोनी के इसी गुण को देखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने उन्हें साल 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जोड़ा था। हालांकि उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं था। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि एडम गिलक्रिस्ट के इस बयान को बीसीसीआई सज्ञान में लेती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

3 बार वर्ल्ड कप विजेता है एडम गिलक्रिस्ट

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक एडम गिलक्रिस्ट विंटेज ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित हिस्सा थे और इन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही इन्होंने अपनी टीम को तीन बार (1999,2003 और 2007) के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें – आख़िरकार सामने आई वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम! हसन अली, इमाद वसीम और शान मसूद की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...