Team India

Team India: हाल ही में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब छोड़ बाकी सारे आईसीसी ट्रॉफी मौजूद हैं। अब तक दो बार डब्लूटीसी के फाइनल हुए हैं। भारत दोनों बार फाइनल तक का रास्ता तय कर चुका है। हालांकि पहली बार उन्हें न्यूजीलैंड, तो वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी।

साल 2025 में एक बार फिर डब्लूटीसी (WTC) का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास एक और अवसर रहेगा जहां वह इसका भी खिताब जीत सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि आगामी श्रृंखला में दो दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों का डेब्यू होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

सचिन-द्रविड़ के बेटों का Team India में डेब्यू

Arjun Tendulkar-Samit Dravid

टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलने वाले दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे भी इस खेल को खेलते हैं। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पिछले साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया। वहीं द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को हाल ही में महाराजा ट्रॉफी 20 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार के प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है।

यानि ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों ने पेशेवर क्रिकेट में कदम रख दिया है। ऐसे में जल्द भारतीय टीम मैनेजमेंट दोनों को बड़ा मौका दे सकती है। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए की होने वाली सीरीज में दोनों डेब्यू कर सकते हैं।

बीसीसीआई कर चुकी है शेड्यूल घोषित

टीम इंडिया इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। हालांकि उससे पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 31 नवंबर से 3 नवंबर तक मकैय में आयोजित किया जाने वाला है।

Advertisment
Advertisment

वहीं दूसरा चार दिवसीय मैच का आयोजन 7 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी। 22 नवंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं आखिरी टेस्ट मैच नए साल में खेला जाएगा। 3 जनवरी से शुरु होने वाले इस मैच की मेजबानी सिडनी करेगी।

 

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे की वापसी, तो 4 युवाओं का डेब्यू, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे ये 16 भारतीय खिलाड़ी