sachin tendulkar on virat kohli 50 odi ton

Virat Kohli: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के डेब्यू का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब किंग कोहली पहली बार ड्रेसिंग रूम में आए थे तब उनके साथी खिलाड़ियों ने किस तरह से उनका पोपट बनाया था। जिसे जानकर आपको भी काफी हसीं आने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और विराट कोहली (Virat Kohli) का किस तरह से पोपट बनाया गया था।

सचिन तेंदुलकर ने Virat Kohli के पोपट बनने का किया खुलाशा!

sachin tendulkar on virat kohli 50 odi ton

Advertisment
Advertisment

दरअसल, बुधवार भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया है और साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद मैच देखने पहुंचे सचिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें काफी खुशी है कि विराट ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है।

इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के पहले दिन का भी किस्सा बताया जब उनके साथी खिलाड़ियों ने उनसे मजाक करते हुए उनका पोपट कर दिया था।

पहले ही दिन बना था विराट का मजाक!

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के ड्रेसिंग रूम में पहले दिन का किस्सा बताते हुए कहा कि उन्हें आज भी याद है जब विराट पहले दिन ड्रेसिंग रूम में आए थे और उनके साथी खिलाड़ियों ने उनसे मजे लेते हुए कहा था कि अगर आपको महान खिलाड़ी बनना है तो सचिन के पैर छूने होंगे। सचिन तेंदुलकर ने कहा,

‘विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई, उन्होंने इसे काफी आसान बना दिया, वनडे फॉर्मेट में उनके 50 शतक हो गए हैं। अविश्वसनीय, उत्तम, हम सभी को उन पर बहुत गर्व है। मुझे आज भी वो पहला दिन याद है जब विराट भारतीय ड्रेसिंग रूम में आये थे। अन्य खिलाड़ियों ने उसके साथ मज़ाक किया और उसे मेरे पैर छूने के लिए कहा और बोला कि यह परंपरा है, आपको उसका (सचिन) आशीर्वाद लेने के लिए उसके पैर छूने होंगे, तभी आपका करियर अच्छा होगा। मैं हंस रहा था। आज उसी खिलाड़ी को इतनी खूबसूरती से आगे बढ़ते और हमारे देश के लिए इतने सारे ख्याति हासिल करते हुए देखकर मुझे काफी गर्व है।”

विराट कोहली का नायब रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में 113 गेंदों पर 117 रन जड़कर इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं उनके नाम मौजूदा समय में कुल 80 अंतराष्ट्रीय शतक भी हो गए हैं। ऐसे में आने वाले समय में वह सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अब सचिन नहीं, सारा की सिफारिश पर टीम इंडिया में खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर, रोहित के कप्तानी छोड़ते ही चमकेगी किस्मत