क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने पूरे करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है। ऐसे में एक बार फिर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कमाल कर दिया है। उनकी इस पारी को देखकर ये कहा जाता सकता है कि मास्टर ब्लास्टर (Sachin Tendulkar) में 51 साल की उम्र में भी 21 वाला जोश है।
सचिन की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने हासिल की जीत
दरअसल इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का तीसरा मैच इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स (Indian Masters League 2025) ने शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलर (Sachin Tendulkar) ने शानदार तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड मास्टर्स (Indian Masters League 2025) के लिए जीत की नींव रखी।
श्रीलंका के खिलाफ अपनी जीत के बाद, इंडिया मास्टर्स (Indian Masters League 2025) को अपने दूसरे गेम में इंग्लैंड मास्टर्स (Indian Masters League 2025) का सामना करना पड़ा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 21 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे उनकी टीम को बिना किसी परेशानी के 11.4 ओवर में 133 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली।
सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी
तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टिम ब्रेसनन की लगातार तीन गेंदों पर 6, 4 और 4 रन बनाए। 51 साल की उम्र में भी उनके अंदर 21 वाला जोश देखने को मिला। तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के आउट होने के बाद युवराज सिंह और गुरकीरत सिंह मान ने मैच को संभाला और इंडिया मास्टर्स को आसान जीत दिलाई। गुरकीरत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
132 रन ही बना सकी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम
इंडिया मास्टर्स ने की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन पर सिमट गई। इस दौरान डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. वहीं, टिम एम्ब्रोस ने 23 रन बनाए। क्रिस स्कोफील्ड ने भी 18 रन बनाए। वहीं इंडिया मास्टर्स की तरफ से धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़े: विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया, भारत देश छोड़ अब UAE के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट