Hardik Pandya: टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम के परमानेंट टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव के आगामी सीरीज में खेलने को लेकर संशय है।
उनके स्थान पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही यही वो सीरीज होने वाली है, जिसमें कुछ युवा खिलाड़ी पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखेंगे। आइए विस्तार से पूरी बात विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
Hardik Pandya करेंगे बांग्लादेश सीरीज में कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा। ग्वालियर पहले मैच की मेजबानी करने वाला है। आगामी श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के नियमत कप्तान सूर्यकुमार यादव के खेलने की संभावना काफी कम है। गौरतलब है कि वह बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे।
फिलहाल सूर्या नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवर कर रहे हैं। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ये बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। बता दें कि वह पहले भी इस भूमिका में दिख चुके हैं।
इन दो युवा खिलाड़ियों का होगा डेब्यू!
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर कुछ नए व युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। सूची में पहला नाम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान अपने डेब्यू मैच में इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने शतक ठोका था।
ऐसे में उन्हें पहला बड़ा मौका मिल सकता है। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे व गोवा की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर भी पहली बार नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, मुशीर खान, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।