संजू सैमसन (Sanju Samson): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। जबकि अब 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है क्योंकि, भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अमेरिका में खेले जाने हैं।
बता दें कि, टीम इंडिया को 5 जून को आयरलैंड के साथ पहला
मुकाबला खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के साथ अभ्यास मुकाबला खेलेगी। वहीं, इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि, वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
Sanju Samson को मौका मिलना मुश्किल!

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
जिसके चलते उन्हें पुरे वर्ल्ड कप में ही बेंच पर बैठे रह सकते हैं। सैमसन को पहली बार आईसीसी ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। संजू सैमसन का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। जिसके चलते उन्हें मौका दिया गया है।
संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को मौका दिया गया है। जिसमें संजू सैमसन के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है। पंत भी टीम इंडिया में साल 2022 दिसंबर के बाद वापसी कर रहे हैं। क्योंकि, पंत एक्सीडेंट के चलते काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लेकिन पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को ही मौका मिलना तय है।
आईपीएल में रहा सैमसन का शानदार प्रदर्शन
अभी हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया है।
सैमसन ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उन्होंने 15 मैचों में 48.27 की औसत और 153.27 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए। जबकि संजू सैमसन इस सीजन कई बड़ी पारियां भी खेली और उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े।
Also Read: टीम इंडिया के ओपनिंग की समस्या हुई खत्म, आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज