Posted inक्रिकेट (Cricket)

साहिबज़ादा फरहान का दिमागी संतुलन खोने वाला बयान, अहमद शहजाद को बताया सचिन-सहवाग-रोहित से बड़ा बल्लेबाज

Sahibzada Farhan

Sahibzada Farhan this or that challenge : पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बयानबाज़ी ने प्रदर्शन से ज़्यादा सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं पाकिस्तान के ओपनर साहिबज़ादा फरहान (Sahibzada Farhan), जिन्होंने एक पॉपुलर “दिस ऑर दैट” चैलेंज में ऐसा चुनाव किया, जिसे सुनकर फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों चौंक गए।

फरहान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को नज़रअंदाज़ करते हुए अहमद शहजाद को चुना। यही बयान अब “दिमागी संतुलन खोने वाला” कहकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिस ऑर दैट चैलेंज में उठा विवाद

Pak vs SL Asia Cup - Sahibzada Farhan takes confidence from 'brilliant  powerplay' against India | ESPNcricinfo

यह पूरा विवाद एक हल्के-फुल्के फॉर्मेट वाले चैलेंज से शुरू हुआ, जहां खिलाड़ियों से सीधे तौर पर दो बल्लेबाजों में से बेहतर चुनने को कहा जाता है। फरहान पहले ही राउंड से अहमद शहजाद के पक्ष में जाते दिखे। सईद अनवर जैसे दिग्गज के सामने भी उन्होंने शहजाद को चुना, और आगे चलकर सहवाग व रोहित शर्मा पर भी वही फैसला दोहराया।

फाइनल में जब सवाल सचिन तेंदुलकर और अहमद शहजाद के बीच आया, तो कुछ सेकंड की झिझक के बाद फरहान ने शहजाद को विजेता घोषित कर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि सचिन उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं, लेकिन बयान का असर तब तक हो चुका था।

मौजूदा फॉर्म और BPL का सच

फरहान इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। दो मैचों में सिर्फ 20 रन, 10 की औसत और एक गोल्डन डक उनके संघर्ष को साफ दिखाता है।

ऐसे समय में जब खुद फरहान रन के लिए जूझ रहे हैं, उनका यह बयान कई लोगों को असंतुलित और ध्यान भटकाने वाला लगा। पाकिस्तान की T20I टीम में चयन के कारण वह BPL के कुछ मुकाबले भी मिस करने वाले हैं, जिससे दबाव और बढ़ता दिख रहा है।

एशिया कप से घरेलू सीरीज़ तक का सफर

साल की शुरुआत में फरहान ने एशिया कप में दमदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ के खिलाफ लगाए गए छक्कों ने उन्हें चर्चा में ला दिया।

इसके बाद घरेलू T20I ट्राई-सीरीज़ में उन्होंने 47.75 की औसत से रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट अब भी उनसे श्रीलंका के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज़ में बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है।

अहमद शहजाद की हकीकत और वापसी की राह

अहमद शहजाद का इंटरनेशनल करियर आंकड़ों के लिहाज़ से ठीक-ठाक रहा है, लेकिन 2019 के बाद से वह नेशनल सेटअप से बाहर हैं। पिछले कई सालों में घरेलू और लीग क्रिकेट में भी उनका प्रभाव सीमित रहा है।

ऐसे में फरहान का उन्हें सचिन, सहवाग और रोहित से बड़ा बताना फैंस को हजम नहीं हो रहा। यह बयान जहां पाकिस्तान क्रिकेट की आंतरिक सोच को दिखाता है, वहीं फरहान पर यह दबाव भी बढ़ाता है कि वह मैदान पर अपने शब्दों के अनुरूप प्रदर्शन कर सकें।

ये भी पढ़े : साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का किया गया ऐलान, केएल, हेड, रूट, गिल….

FAQS

साहिबज़ादा फरहान किस देश के खिलाड़ी हैं?

पाकिस्तान

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!