Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साहिल चौहान ने तोड़ा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, 20 गेंदों पर बनाए 78 रन

Sahil Chuhan Six Sixes

Sahil Chauhan: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड बना है और पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। साहिल चौहान (Sahil Chauhan) नाम के एक क्रिकेटर ने सिंक्सर किंग के नाम मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का टी20 विश्व कप 2007 में बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Sahil Chauhan ने एक ओवर लगाए 6 छक्के

Sahil Chauhan

 

इन दिनों यूरोपियन क्रिकेट एस्टोनिया में टी10 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टॉलिन यूनाइटेड और टॉलिन स्टैलियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में टॉलिन यूनाइटेड के भारतीय मूल के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन जड़ अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस दौरान साहिल (Sahil Chauhan) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh), रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स और किरोन पोलार्ड की बराबरी की। इन सभी खिलाड़ियों ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।

Sahil Chauhan ने तोड़ा Yuvaraj Singh का रिकॉर्ड

साहिल चौहान (Sahil Chauhan) 20 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेलते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी है। इससे पहले युवराज सिंह ने  टी20 विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए 70 रनों की पारी खेली थी। इस 70 रनों की पारी के लिए युवराज सिंह ने 30 गेंदों का सामना किया था। वहीं, साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने 17 गेंदों पर 75 रन बनाए और युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ चार क्रिकेटर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कर पाएं हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर 6 छक्के जड़े थे। इसके बाद टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़े थे। किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।

यह भी पढ़ें: ‘इससे घटिया क्या हो सकता है’, लगातर 4 मैच हारने पर बौखलाए संजू सैमसन, प्लेऑफ के मैचों से जायसवाल को बाहर करने का दिया इशारा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!