टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड में इस समय काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है जिसमें भारत के भी कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. काउंटी के इस सीजन में अब तक लगभग एक दर्जन भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा ले लिया है. हाल ही में भारत के उभरते हुए खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने भी काउंटी खेलने का फैसला किया था और इसी वजह से उन्होंने काउंटी खेलने के लिए सरे की टीम ज्वाइन किया है. हालांकि, अपने पहले मुकाबले में उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से नाक कटा ली है.
3 रन पर आउट हुए साई सुदर्शन
भारत के उभरते हुए बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल 2023 में क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. इतना ही नहीं इमर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया, जिसके बाद से फैंस टीम इंडिया में उनके डेब्यू को लेकर चर्चा करने लगे थे. हालांकि, उन्हें अब तक टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है और इस वजह से उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
हालांकि, अपने पहले काउंटी मुकाबले के पहले पारी में साई सुदर्शन ने अपने ख़राब प्रदर्शन से नाक कटा ली है. दरअसल, सरे और नॉर्थम्पटनशायर के बीच खेले जा रहे है मुकाबले के पहले इनिंग में सरे के तरफ से बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 6 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. उनके इस ख़राब प्रदर्शन के वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं.
कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल
सरे और नॉर्थम्पटनशायर के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर नज़र घुमाए तो सरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने अपने पहले इनिंग में 357 रन बनाए जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई सरे की टीम ने 158 रन बनाकर अपना 6 विकेट गंवा दिया है. सरे की टीम को साई सुदर्शन से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाएं हैं.
कुछ ऐसा है साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वो बहुत जल्द भारतीय टीम के हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास के कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसके 14 पारियों में 42 की औसत से 598 रन बनाए हैं तो वहीं लिस्ट-ए में साई ने कुल 19 मुकाबले खेले हैं जिसमें 68 की औसत से 1088 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, टीम इंडिया के दुश्मन की सालों बाद वापसी