शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से एक अच्छी खबर आ रही है और टीम इंडिया को दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिप्लेसमेंट ,मिल गया है।
इस युवा खिलाड़ी को माना जा रहा है धवन का रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन को एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में भी मौका नहीं मिला था। लेकिन अब टीम इंडिया को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा खिलाड़ी मिल गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब उन्हें शिखर धवन का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। साई सुदर्शन भी धवन की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल रहे 22 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साई सुदर्शन को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाया। साई सुदर्शन ने अफ्रीका के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। जबकि अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। साई सुदर्शन ने बहुत ही सूझबूझ से बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई।
धवन अब ले सकते हैं संन्यास
भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि, साई सुदर्शन के प्रदर्शन के बाद अब शिखर धवन का टीम इंडिया में वापसी करना और भी कठिन हो गया है। जिसके चलते अब धवन बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, धवन अभी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।