Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: साई सुदर्शन-जितेश शर्मा और हर्षित राणा का जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में हुआ चयन, इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Zimbabwe

Zimbabwe: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया अब अपनी पहली सीरीज खेलने उतरेगी। दरअसल अगले महीने यह टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 6 जुलाई को होने वाली है।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव किए हैं। उन्होंने टीम में तीन युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Zimbabwe दौरे के लिए भारतीय टीम में बदलाव

Zimbabwe

भारत और जिम्बाब्वे 6 जुलाई से हरारे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने एक दूसरे के विरुद्ध उतरेगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) इस दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले हैं। पिछले दिनों बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की थी। वहीं अब पहले दो टी20 मैचों के लिए इसमें परिवर्तन किया गया है।

दरअसल टीम मैनेजमेंट ने तीन युवा खिलाड़ियों- तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) , बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में जगह दी है।

इन तीन धुरंधरों को करेंगे टीम में रिप्लेस

आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा साईं सुदर्शन और जितेश शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है। हर्षित ने शिवम दुबे को, साईं ने यशस्वी जयसवाल को और जितेश शर्मा ने संजू सैमसन को रिप्लेस किया है।

हालांकि तीसरे टी20 से पहले ये तीनों प्लेयर्स की टीम में वापसी हो जाएगी। दरअसल दुबे, यशस्वी और संजू आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान में फंसे होने के चलते ये क्रिकेटर फिलहाल अपने वतन वापस नहीं लौटे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार व तुषार देशपांडे।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रातोंरात पाकिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों को भी दी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!