sam-curran-interview-pbks-vs-csk-ipl-2024

Sam Curran: चेन्नई ने मात्र 72 घंटो के भीतर पंजाब से अपना हिसाब बराबर कर लिया। इससे पहले चेपॉक में चेन्नई को पंजाब ने हराया था और अब धर्मशाला में चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हराकर बदला पूरा किया। इसी के साथ गायकवाड़ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करण ने अपनी गलती मानी और साथ ही साथ अगले मैच के लिए RCB को चेतवानी भी दे डाली।

हार के बाद Sam Curran ने मानी गलती

दरअसल, इस मैच में चेन्नई को एकतरफा जीत हासिल हुई। शुरुआत में ऐसा लगा था कि CSK फंस गई है लेकिन गेंदबाजों की बदौलत टीम को एक शानदार जीत हासिल हुई। अपने ही गढ़ में पंजाब को हार मिली और चेन्नई ने पुराना हिसाब बराबर भी किया। पंजाब की हार के बाद कप्तान सैम करण (Sam Curran) ने अपनी गलती मानी और ये भी बताया कि टीम से कहाँ चूंक हो गई।

Advertisment
Advertisment

सैम कहते हैं कि मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। राहुल चाहर और हर्षल ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, आधे रास्ते पर काफी खुश थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। विकेट संभवतः जितना हमने सोचा था उससे अधिक धीमा था, हमें थोड़ी अधिक गति और उछाल की उम्मीद थी, पूरे खेल के दौरान यह काफी समान था।

Sam Curran ने RCB को दी चेतावनी

गौरतलब है कि इस हार के बाद अब पंजाब को अगला मैच RCB से खेलना है लेकिन इस मैच से पहले पंजाब के कप्तान बेंगलुरु की टीम को चेतावनी दी। मैच प्रेजेंटशन के दौरान सैम करण (Sam Curran) कहते हैं कि कुछ दिनों की छुट्टी है और हमें कुछ ही दिनों में आरसीबी के खिलाफ खेलना है इसलिए हमें आगे बढ़ने और मजबूत बने रहने की जरूरत है।

बता दें कि उनके इस बयान से ये तो साफ़ है कि वो अपनी टीम को कमजोर ना होने की सलाह दे रहे हैं, ताकि RCB से डटकर सामना किया जा सके।

तीसरे पायदान पर आई चेन्नई

आपको बता दें कि जीत के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ चुकी है। अब इस टीम के 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो चुके हैं। अब चेन्नई यहाँ से मैच हारने की कोशिश नहीं करेगी क्योंकि अगर इस टीम को प्लेऑफ में जाना है तो बचे हुए मैचों में अच्छा खेलना होगा। साथ ही ये सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है, तो चेन्नई ट्रॉफी के साथ माही को विदा भी करे।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: ‘मुझे कोई कुछ नहीं बताता’, CSK में नहीं चल रहा ऋतुराज गायकवाड़ का सिक्का, जीत के बाद छल्का दर्द