UP T20 League: भारत के कई राज्यों में इस समय कई सारी टी20 लीग खेली जा रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में यूपी टी20 लीग (UP T20 League) का दूसरा टी20 सीजन चल रहा है। बीते दिन टूर्नामेंट का एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ फाल्कंस और कानपुर सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी।
सांसें रोक देने वाले इस मैच को कानपुर ने महज तीन रनों से अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से समीर रिज्वी ने विस्फोटक बल्लबाजी की। दाएं हाथ के बैटर ने गेंदबाजों की बखियां उधेड़ते हुए अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। आइए विस्तार से जान लेते हैं इस मैच का लेखा-जोखा क्या रहा।
समीर रिज्वी का UP T20 League में जलवा
समीर रिज्वी (Sameer Rizvi), ये नाम सबसे पहले यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के प्रथम संस्करण के दौरान चर्चाओं में आया था। दरअसल 20 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में दो शतक की मदद से 455 रन ठोके थे। इसकी बदौलत उन्हें आईपीएल 2024 को लेकर हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ की मोटी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
पहले आईपीएल सीजन में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं इसी बीच रिज्वी एक बार फिर यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के दूसरे सीजन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को कानपुर सुपरस्टार्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ पिछले दिनों एक मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रन ठोके।
यहां देखें ट्वीट:
CAPTAIN SAMEER RIZVI SHOW IN UP T20. 🥶🔥
– Kanpur were 50 for 6, no support from other end then Sameer Rizvi showed his class and scored 89 runs from just 51 balls. What a knock, one to remember.
The Golden boy of CSK…!!!!! pic.twitter.com/3HBRUFRtXL
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2024
कुछ ऐसा रहा इस मैच का परिणाम
यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में लखनऊ फाल्कंस और कानपुर सुपरस्टार्स का बीते 26 अगस्त को आमना-सामना हुआ था। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी थी। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई कानपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई। समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।