भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी। लेकिन अब दोनों अचानक अलग हो गए हैं और शोएब ने पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली है। इसी बीच अब सानिया की भी दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। जहां वह भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ निकाह रचाते दिखाई दे रही हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
Sania Mirza ने की दूसरी शादी!
दरअसल, सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक ने आज ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी शादी की जानकारी दी है। शोएब ने पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद से निकाह फ़रमाया है। जिसकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने अपनी नई जोड़ी के बारे में बताया है। इस तस्वीर के वायरल होने के तुरंत बाद ही सानिया की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। जिसमें वह मोहम्मद शमी के साथ शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं।
– Alhamdullilah ♥️
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024
क्या सच में सानिया ने कर ली शमी से शादी?
बता दें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और मोहम्मद शमी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वो सभी तस्वीरें फेक और एडिटेड हैं। चूकिं दोनों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है। साथ ही शमी अभी पहले से ही अपनी पत्नी के चलते परेशान हैं, जिन्होंने उन्हें साल 2018 में छोड़ दिया था और उसके बाद उनपर घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए हैं। ऐसे में दोनों का शादी करना काफी मुश्किल है।
Md Shami Bhai let's go Saniya Mirza 🤝#ShoaibMalik #SanaJaved 😳🌟 pic.twitter.com/J7zAOLmY3q
— Fatima Khan (@afficasm) January 20, 2024
हां, मगर सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी फोटो और तस्वीरें वायरल होने शुरू हो गई है। जिसमें फैंस दोनों को एक-दूसरे से शादी करने की भी सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस शोएब मलिक को दूसरी शादी करने को लेकर भी ट्रोल का रहे हैं। काफी समय पहले से ही ऐसी खबरें आने लगीं थीं कि सानिया-शोएब के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है और अब आख़िरकार इसका खुलासा भी हो गया है।