सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला वनडे क्रिकेट में बिल्कुल भी नहीं चलता है और ये उनके आंकड़े साफ़ गवाही देते हैं। एशिया कप 2023 में जब उन्हें मौका दिया गया, तब भी चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए गए थे जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब उन्हें मौका दिया गया, उसके बाद भी चयनकर्ताओं को काफी ट्रोल किया गया था। अब इसी बीच भारत के पूर्व हेड कोच ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बेइज्जती कर दी है। उन्होंने सूर्या की बैटिंग पर सवाल उठा दिए हैं।
पूर्व कोच ने सूर्या को दी नसीहत
दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय टीम इंडिया के साथ एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेल रहे हैं। हालांकि, अब तक उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। वजह है, श्रेयस अय्यर का चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर लेना। ऐसे में अब शायद ही उन्हें खेलने का मौका मिले।
हालांकि, इसी बीच भारत के पूर्व कोच ने सूर्या की बल्लेबाजी पर सवाल उठा दिए हैं। उनके मुताबिक वो वनडे में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते हैं। भले ही वो टी20 में नंबर 1 हों लेकिन वनडे में उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है। सूर्या पर ये इल्जाम पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने लगाया है।
क्या बोले संजय बांगड़ ?
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजय बांगड़ ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी पर बड़ी बात कह दी।
उन्होंने कहा,
”सूर्या ने पहले ही कहा था कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर कोच राहुल द्रविड़ पहले ही उनसे चर्चा कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाना इतना आसान नहीं होता है। वजह ये है कि गेंद पुरानी हो जाती है।”
उन्होंने आगे कहा,
”सूर्या एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और वो हमेशा बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हैं। उन्हें ये तो पता है कि बाउंड्री कहाँ लगानी है लेकिन उन्हें ये सोचने की जरूरत है कि 25 से लेकर 40 ओवर के बीच कैसे बल्लेबाजी करनी है।”
बता दें कि इससे पहले कई दिग्गज सूर्या की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
वनडे में सूर्या का रिकॉर्ड है ख़राब
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे में रिकॉर्ड बेहद ही ख़राब है। भारत के लिए ये खिलाड़ी अब तक 26 वनडे मैच खेल चुका है और इस दौरान उन्होंने मात्र 24 की औसत से 511 रन ही बनाए हैं, जिसमे मात्र 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 के 53 मैचों में उन्होंने 3 शतक की मदद से 1841 रन बनाए हैं।