टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए खिलाड़ियों को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है।
जैसे-जैसे T20 World Cup की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। अब इन्हीं एक्सपर्ट्स में नाम शामिल हो गया है दिग्गज भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का। संजय मांजरेकर ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का जिक्र किया है उसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
T20 World Cup में नहीं मिली कोहली-रिंकू-हार्दिक को जगह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। मांजरेकर ने अपनी टीम में टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि, ये तीनों खिलाड़ी अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं हैं और ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए T20 World Cup में मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं।
Sanjay Manjrekar picks India's squad for the 2024 T20 World Cup. (Star Sports). pic.twitter.com/31cUdgZ2Cg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2024
T20 World Cup में मिली केएल राहुल को जगह
पूर्व दिग्गज ने T20 World Cup के लिए चुनी अपनी टीम में की ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी है जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ हैं और उनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा भी इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में भी शानदार है। संजय मांजरेकर ने T20 World Cup के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को न सिर्फ जगह दी है बल्कि इसके साथ ही इन्होंने राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि, मांजरेकर ने KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी T20 World Cup के लिए चुनी गई अपनी टीम में जगह दी है।
Sanjay Manjrekar द्वारा चुनी गई T20 World Cup के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – ‘उसे बाहर कर दो….’ इस खिलाड़ी पर भड़के युवराज सिंह, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर करने की उठाई मांग