Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) पांच जून को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (India vs Ireland) के खिलाफ खेलेगी। मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया है।

Sanjay Manjrekar ने Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Virat Kohli
Virat Kohli

संजय मांजरेकर ने नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का मौका दिया है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। टीम में टीम में तीन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के अलावा मोहम्मद सिराज अंतिम ग्यारह का हिस्सा हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे।

Rohit Sharma और Virat Kohli करेंगे पारी की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में मांजरेकर ने यशस्वी जयसवाल को टीम से बाहर कर दिया है। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय टीम को बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के साथ के उतरना चाहिए। वहीं, संजय मांजरेकर ने मिडिल आर्डर में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। जिसमें शिवम दुबे, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।

हालांकि, विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हुए 741 रन बनाते हुए सर्वाधिक रन स्कोरर बनें थे। इसके साथ ही पॉवरप्ले के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था और उन्होंने 154 से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस वजह से मांजरेकर टी20 विश्व कप में विराट कोहली को बतौर ओपनर देखना चाहते होंगे।

संजय मांजरेकर की आयरलैंड के खिलाफ भारतीय Playing XI:  रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: आप ऐसे क्रिकेटरों को मानते भगवान, जो खुद के मैच में कर रहे सट्टेबाजी, खराब प्रदर्शन कर छाप रहे करोड़ों रुपये