Sanju Samson again broke the trust, made a shameful record in cricket history by getting out on 0.

Sanju Samson: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले 2 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम ने इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 17 जनवरी को खेला जा रहा है. एम. चिन्नास्वामी में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और भारतीय टीम ने काफी ख़राब शुरुआत की है.

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन ने कटाई नाक

Sanju Samson again broke the trust, made a shameful record in cricket history by getting out on 0.

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के स्क्वॉड में मौका दिया गया है. लेकिन पहले दो मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में उनको मौका नहीं मिला था. हालांकि, आज खेले जा रहे इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

लेकिन संजू सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही गेंद पर गोल्डन डक के शिकार हो गए हैं. बता दें कि संजू सैमसन अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार गोल्डन डक के शिकार हुए हैं. जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस उदास नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में मौका नहीं देने का लगता है आरोप

संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ काफी अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उनको मौका कम मिलता है. संजू सैमसन के फैंस भी उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी नराजगी व्यक्त करते रहते हैं. वहीं आज अफगानिस्तान के खिलाफ जब संजू सैमसन को मौका दिया गया तो उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा एक बार फिर से तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: तीसरे टी20 में रोहित शर्मा के साथ हो गया Moye-Moye, अंपायर ने की चीटिंग, तो आपा खो बैठे हिटमैन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki