Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को T20 World Cup 2024 के बाद जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। यह T20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि मैनेजमेंट जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व युवा खिलाड़ी के मजबूत हाथों में सौंप सकता है।

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

Sanju Samson

बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी आईपीएल 2024 में अपने कप्तानी से सभी को प्रभावित करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को सौंप सकती है।

संजू पिछले कुछ सालों से आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है संजू की इसी काबिलियत को देखते हुए मैनेजमेंट इन्हें कप्तानी का भार सौंप सकती है।

शुभमन गिल बन सकते हैं उपकप्तान

बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर सकती है। गिल को इसी सीजन मैनेजमेंट के द्वारा कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप गई है और उन्होंने एक कप्तान के तौर पर बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन दिल को उप कप्तान बनाए जाने के पीछे कारण यह भी है कि अगर किसी कारणवश संजू सैमसन कप्तानी नहीं कर पाते हैं तो उनकी गैर हाजिरी में इन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सके।

Advertisment
Advertisment

IPL स्टार्स की चमक सकती है किस्मत

जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में उन खिलाड़ियों के चयन पर जोर दिया जाएगा जो आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।  एक्सपर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट इस सीरीज में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर, मोहसिन खान, अनुज रावत, समीर रिजवी, जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, समीर रिजवी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर, मोहसिन खान।

इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत की रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हुई छुट्टी, अब अगरकर-रोहित ने इस विकेटकीपर को ले जाने का बनाया मन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...