टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के माध्यम से वो खुद को एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में लाना चाहते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुद को T20 World Cup की टीम में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
मगर कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, T20 World Cup में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय चयनकर्ता मौका नहीं देंगे और उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ी के बारे में विचार किया जा सकता है।
इस वजह से ऋषभ को नहीं मिलेगी T20 World Cup में जगह
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं और शुरुआती कुछ मैचों में उनके बल्ले से रन तो निकले थे, लेकिन अब वो फिर एक बार आउट ऑफ फ़ॉर्म होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को T20 World Cup की टीम में मैनेजमेंट के द्वारा मौका मिल पाना बहुत अधिक मुश्किल है। ऋषभ पंत की जगह पर मैनेजमेंट IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों के ऊपर भरोसा जता सकती है। बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक 8 मैचों में 254 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन कर सकते हैं ऋषभ पंत को रिप्लेस
अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का चयन करते वक़्त विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खराब फ़ॉर्म की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाती है तो फिर अन्य खिलाड़ियों के नाम के ऊपर चर्चा की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ऋषभ पंत को T20 World Cup की टीम में रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस समय संजू सैमसन का बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है और उनका नाम सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भी है।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं Sanju Samson
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार है और वो लगातार अपनी टीम के लिए तेजी के साथ उपयोगी रन बना रहे हैं। संजू सैमसन आईपीएल के इस सत्र में खेले गए 7 मैचों की 7 पारियों में 55.20 की औसत और 155.05 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी भी निकली है।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ इस खतरनाक प्लेइंग XI के साथ खेल रही पाकिस्तान, एक साथ 4 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका