Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6….. विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, 21 चौके 10 छक्के जड़ते हुए खेली 212 रन की पारी

Sanju Samson

Sanju Samson: क्रिकेट जगत में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जहां असीम प्रतिभा होने के बावजूद एक खिलाड़ी बड़ा नाम नहीं बन पाता। सूची में संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी नाम शामिल है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर अक्सर काफी चर्चाएं होती रहती हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं, जिसके आधार पर केरल के खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।

हालांकि बड़े मंच पर अब तक संजू अपेक्षा का अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। आज हम इस 29 वर्षीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई 212 रनों की पारी के बारे में बात करने वाले हैं। 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के विरुद्ध एक मुकाबले के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंदबाजों का मार-मार के भूत उतार दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

जब Sanju Samson ने गेंदबाजों का बनाया भूत

Sanju Samson

दरअसल ये वाकया 12 अक्टूबर, 2019 का है। विजय हजारे के तहत 50 ओवर का टूर्नामेंट खेला जा रहा था। गोवा और केरल की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो केरल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई यह टीम एक समय अपने दो विकेट केवल 31 रनों पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए अपने करियर की एक बेहद लाजवाब पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 129 गेंदों का सामना करके 212 रन ठोक दिए। संजू ने अपनी इस पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.34 का रहा था।

कुछ ऐसा रहा था इस मैच का परिणाम

जहां तक रही इस मुकाबले की बात तो केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा सचिन बेबी ने भी 127 रनों की पारी खेल अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

जवाब में बैटिंग के लिए आई गोवा की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी। उनकी ओर से आदित्य कौशिक ने 58 तो वहीं तुनिश सावकर ने 56 रनों की पारी खेली। बता दें कि केरल ने 104 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, तो पृथ्वी उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी कच्ची टीम इंडिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!