Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के चर्चित नामों से एक है। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होती रहती हैं कि टैलेंट होने के बावजूद इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं। यही वजह है कि साल 2015 में डेब्यू करने के बावजूद संजू (Sanju Samson) ने अधिक मैच नहीं खेले हैं।
इससे इतर घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का जलवा रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी समेत कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। आज हम इस आर्टिकल में संजू सैमसन द्वारा 2019 विजय हजारे ट्रॉफी में खेली गई 212 रनों की पारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
जब Sanju Samson ने ठोके 212 रन
दरअसल ये वाकया 12 अक्टूबर, 2019 का है। विजय हजारे ट्रॉफी चल रहा था। इसके तहत केरल और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो केरल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के बैटर ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 212 रन ठोक दिए।
संजू ने 129 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.34 का रहा। उनके अलावा सचिन बेबी ने भी 127 रनों का योगदान दिया था। इन पारियों की बदौलत केरल ने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 377 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था।
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने दो विकेट 72 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद आदित्य कौशिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन ठोके थे। उनके अलावा तुनिश सावकर ने भी 33 बॉल पर 56 रनों का योगदान दिया था। हालांकि केरल द्वारा मिले विशाल स्कोर के जवाब में यह काफी नहीं था। आखिर में यह टीम 273 रन ही बना सकी। केरल ने इस मैच को 104 रनों से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज