Sanju Samson poor form vs New Zealand : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया इस सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अब सीरीज़ का तीसरा टी20 मुकाबला 25 तारीख (कल) को गुवाहाटी में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले टीम चयन को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है।
लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्लेइंग इलेवन में जगह खतरे में नजर आ रही है। माना जा रहा है कि तीसरे टी20 में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह इस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम को और मजबूती दे सकता है।
पहले दो मैचों में नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के शुरुआती दो टी20 मुकाबलों में संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्हें शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में एक बार फिर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके। दोनों मैचों में संजू का बल्ला पूरी तरह शांत नजर आया।
पहले टी20 मैच में वह सिर्फ 10 रन ही बना सके, जबकि दूसरे मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह शुरुआती दो मैचों में उनके खाते में कुल 16 रन ही आए, जिसके चलते तीसरे टी20 मुकाबले से पहले उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं और उनके ड्रॉप होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
Sanju Samson की जगह ये खिलाड़ी ले सकता है टीम में एंट्री
तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना है और अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) को ड्रॉप किया जाता है, तो उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने चोटिल तिलक वर्मा की जगह स्क्वाड में एंट्री ली है।
मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर टीम मैनेजमेंट बल्लेबाज़ी क्रम को और संतुलित करने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में गुवाहाटी में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में संजू की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलना कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
टी20 और आईपीएल में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो श्रेयस अय्यर अब तक 51 टी20I मैचों में 1104 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 30 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का रहा है, जो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में उनकी आक्रामक क्षमता को दिखाता है। टी20I में उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज हैं और वह स्पिन के खिलाफ खासे प्रभावी बल्लेबाज़ माने जाते हैं।
वहीं IPL में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड और भी दमदार रहा है। उन्होंने अब तक 132 IPL मुकाबलों में 3700 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें कई मैच जिताऊ पारियां शामिल हैं। खासतौर पर 2025 IPL सीज़न में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार कप्तानी और बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
उस सीज़न में श्रेयस अय्यर ने 600 से ज्यादा रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसी दमदार फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें एक बार फिर टी20 सेटअप में आज़माने के मूड में नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग्स के 14.2 करोड़ रूपये में फिरा पानी, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, पूरे सीजन से होगा बाहर
FAQS
तीसरा टी20 मुकाबला किस शहर में खेला जाएगा?