sanju-samson-interview-dc-vs-rr-ipl-2024

Sanju Samson: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में संजू सैमसन की टीम मात्र 20 रन से हारी। एक समय पर मैच राजस्थान की गिरफ्त में थे लेकिन जैसे ही कप्तान संजू को विवादित तरीके से आउट दिया गया, सब कुछ बिगड़ गया और दिल्ली की जीत सुनिश्चित हुई। इस हार के बाद कप्तान संजू थोड़े निराश दिखे। उन्होंने इशारों में ये संकेत दिए हैं कि राजस्थान अब शायद ही प्लेऑफ में जाए। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा?

हार से टूटे Sanju Samson

20 रन से मिली करारी हार के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) के चेहरे पर निराशा साफ़ दिखी। एक तो उनके आउट होने का गम, तो दूसरा टीम के हारने का गम भी साफ़ दिखा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे हाथ में था, यह 11-12 रन प्रति ओवर की तरह था, इसे हासिल किया जा सकता था, लेकिन आईपीएल में ये चीजें होती रहती हैं। हां, हम दोनों चीजें ठीक से कर रहे हैं, हम परिस्थितियों की मांग पर टिके रहना चाहेंगे, 220 का पीछा करने के लिए 10 रन अतिरिक्त थे, अगर हमने कुछ कम रन गंवाते तो हम इसे हासिल कर लेते।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के खिलाड़ियों की तारीफ की

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हार के बाद कप्तानी स्पिरिट दिखाई और दिल्ली की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि डीसी के सलामी बल्लेबाज (फ्रेजर मैकगर्क) आए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में वही किया, फिर भी हमने अच्छी वापसी की। हम तीन गेम हार चुके हैं लेकिन वे सभी गेम वास्तव में कड़े रहे हैं, हम उल्लेखनीय रूप से अच्छा खेल रहे हैं, हमें कुछ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और वापसी करनी होगी, हमें गति बरकरार रखनी होगी।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि हां और नहीं वास्तव में, आपको स्टब्स जैसे किसी व्यक्ति को श्रेय देना होगा जिसने संदीप के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की, जो पिछले 10-11 मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, उसने मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ 2-3 छक्के अतिरिक्त लगाए जो युजी चहल हैं और संदीप शर्मा. हम गेम हार गए हैं, हमें यह पता लगाना होगा कि हमने गेम कहां गंवाया है और हमें आगे बढ़ते रहना होगा।

शतक से चूके संजू सैमसन

गौरतलब है कि इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने शतक से चूक गए। आज उन्होंने एक कप्तानी पारी खेली लेकिन विवादित तरीके से आउट दे दिए गए। संजू ने 46 गेंदों में 6 छक्के-8 चौके की मदद से 86 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद भी संजू की टीम हार गई।

ये भी पढें: VIDEO: आउट होने के बाद अपनी कब्र खुद खोद गए संजू सैमसन, अब IPL 2024 के बचे मैचों से होंगे बैन

Advertisment
Advertisment