sanju-samson-is-flopping-miserably-in-syed-mushtaq-ali-trophy

Sanju Samson: एक और जहां भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है।  जो दर्ज भारत में रणजी क्रिकेट को हासिल है T20 क्रिकेट में वही दर्जा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को हासिल है इस ट्रॉफी में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ता बाध्य हो जाते हैं।  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कल एक बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स मैदान में खेले गए इस मुकाबले में केरल और असम की टीम में आमने-सामने थी।  केरल की कमान टीम इंडिया के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग संभाल रहे थे तो वही असम की कमान  उन्हीं की आईपीएल  टीम के साथ ही रियान पराग संभाल रहे थे।  मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) से सभी को बेहद उम्मीद या थी लेकिन उन्होंने इन उम्मीदों पर फिर से एक बार पानी फेर दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Sanju Samson का घरेलू गेंदबाजों के खिलाफ फ्लॉप हुए

Sanju Samson World Cup 2023

संजू सैमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसका सबूत यह है कि भारत में उनकी फैन फॉलोइंग रोहित शर्मा और विराट कोहली के जैसी है। सोशल मीडिया पर संजू सैमसन की फैन आर्मी है। संजू सैमसन को जब टीम इंडिया में मौके नहीं दिए जाते तब उनके फैंस बीसीसीआई को और सिलेक्टर्स को खूब खरी खोटी सुनाते हैं जो कि जायज भी है।

लेकिन अब संजू सैमसन अपने फैंस को गलत साबित कर रहे हैं और सिलेक्टर्स को सही साबित कर रहे हैं।  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन एक के बाद एक मौका पर फ्लॉप होते जा रहे हैं।  कल यानी 27 अक्टूबर के मुकाबले की बात की जाए तो असम के खिलाफ संजू सैमसन केरल की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। टीम के तीन विकेट 40 रन पर गिर चुके थे सभी को संजू से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन संजू सैमसन मात्र 7 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

ऐसा रहा है अबतक का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसंग के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ज्यादा खास नहीं रहा है।  संजू ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुल सात मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 138 रन बनाए हैं।  इस दौरान उनके बल्ले से मात्र दो अर्धशतक निकले हैं। अगर उनका यहीब प्रदर्शन रहा तो फिर उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

Also Read: 5 पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, जो राहुल द्रविड़ के बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच, फैंस की पसंद नंबर-4 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.