sanju samson is not getting chance because of virat kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं और उन्होंने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिसके बाद से उन्होंने कभी भी मुड़ कर पीछे नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते चले गए। मगर इस दौरान उन्होंने न चाहते हुए भी कई खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह तबाह कर दिया। आज हम उन्हीं में से एक खिलाड़ी के बारे में जानने जा रहे हैं जो विराट कोहली (Virat Kohli) युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है।

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं Virat Kohli!

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिनके आगे किसी भी गेंदबाज का टिक पाना नामुमकिन हो जाता है। किंग कोहली के नाम मौजूदा समय में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से किसी भी खिलाड़ी को अपने जगह टीम में शामिल होने का मौका नहीं दिया।

जिस वजह से कई खिलाड़ियों का टैलेंट धरा का धरा ही रह गया। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन भी हैं जो विराट कोहली (Virat Kohli) के समय में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं।

टैलेंटेड होने के बाद भी संजू को नहीं मिल रहा है मौका

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार हैं जो सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसी काबिलियत रखते हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें ज्यादतर मौकों पर टीम से बाहर ही रखा जाता है। जिसकी वजह विराट कोहली (Virat Kohli) को भी माना जाता है। चुकीं विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी फ्लॉप होने की वजह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं ऐसे में किसी दूसरे का शामिल हो पाना काफी मुश्किल ही है।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने साल 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक सिर्फ 13 ही मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 55.71 की औसत से 390 रन निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम संजू ने साल 2015 में ही अपना डेब्यू कर लिया था लेकिन तब से अब तक उन्होंने सिर्फ 24 ही टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 374 रन निकले हैं। इस वक्त संजू की उम्र 29 वर्ष है अब देखना होगा कि क्या उन्हें आगे मौके दिए जाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: सभी टीमें ये 5-5 खिलाड़ी कर रहे रिलीज, अब IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे ये 50 खिलाड़ी