Sanju Samson may be out of Team India after continuous flop performance

Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है, जहां इंडियन टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी वनडे मुकाबला आज (21 दिसंबर) खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। मगर इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जिसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कभी भी टीम में मौका नहीं मिलेगा।

खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर!

Sanju Samson may be out of Team India after continuous flop performance

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) में दोपहर 4:30 बजे से खेला जाएगा। जिसमें एक ओर टीम इंडिया की कोशिश होगी कि अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले। वहीं अफ्रीकी टीम की कोशिश रहेगी की वह भारत से अपने वर्ल्ड कप हार का बदला ले। लेकिन यह मुकाबला फैंस के लिए जितना रोमांचक होगा। उतना ही दुःख देने वाला भी होगा, क्योंकि इस मुकाबले के साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) का वनडे करियर खत्म हो जाएगा।

संजू सैमसन पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा!

बता दें कि संजू सैमसन को वैसे भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से काफी कम मौकों पर ही खेलने का मौका मिलता है। और अब जब उन्हें टीम में मौका मिला है। तो वह उस मौके का पूरी तरह फायदा उठाने में नाकामयाब हो रहे हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 12 रन ही बनाए थे। जिस वजह से सभी एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि अंतिम मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला तो उनका हमेशा के लिए टीम से बाहर होना तय हो जाएगा।

संजू का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन ने अब तक कुल 15 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वनडे क्रिकेट में उन्होंने 402 तो वहीं टी20 में 374 रन बनाए हैं। इस दौरान ओवरऑल उनके बल्ले से सिर्फ 4 ही अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में अगर वह लगातार फ्लॉप होते रहेंगे तो उन्हें आगामी मैचों में मौका मिल पाना पूरी तरह से मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने सेलेक्टर्स के मुँह पर जड़ा तमाचा, वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर खेली मैच विनिंग पारी

Advertisment
Advertisment