sanju-samson-played-brilliantly-in-vijay-hazare-trophy-see-details

Sanju Samson: एक ओर जहाँ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर भारत में इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली जा रही है।विजय हज़ारे ट्रॉफी को 50 ओवर की रणजी ट्रॉफी भी कहा जाता है। इसमें फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम इंडिया में बनाने के सपने बुनते हैं। जो इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलता है उस पर सिलेक्टर्स की निगाह जरूर होती है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल की टीम की कप्तानी कर रहे भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आतिशी पारी खेल के सबको चौंका दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson ने खेली269 की स्ट्राइक रेट से आतिशी पारी

sanju samson world cup (3)

विजय हजारे ट्रॉफी में रोजाना एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबला देखने को मिल रहे हैं।  ऐसा ही एक शानदार मुकाबला आज यानी 3 दिसंबर को केरल और पुडुचेरी के बीच खेला गया छठवें राउंड के मुकाबले में पुडुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के सामने 117 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

17 वें ओवर में पहला विकेट गिरा। आने वाले बल्लेबाज भी कुछ देर क्रीज पर टिकने के बाद चलते बने।  छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson)। संजू सैमसन ने आते ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने मात्र 13 गेंद पर 4 शानदार चौके और 2 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 269.23 की स्ट्राइक रेट से 35 रन की नाबाद आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 19.5 ओवरों में ही जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में मिली है जगह

टीम इंडिया के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में  बताओ और विकेटकीपर जगह दी गई है।  संजू सैमसंग का वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है।

Advertisment
Advertisment

वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्लेबाजी का औसत 50 के ऊपर है। वहीं स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर।  संजू सैमसन साउथ अफ्रीका में वनडे में अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। तो आने वाले समय में उनकी जगह टीम में पक्की हो सकती है।

Also Read: विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर का बुरा हाल, बच्चों ने खूब पीटा, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कटाई नाक

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.