Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे संजू सैमसन, टीम इंडिया में जगह मिलते ही फुस्स हुआ बल्ला, रनों के हुए मोहताज

Sanju Samson team india

Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। जिस टीम में उन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी मौका दिया है। अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए संजू को वनडे टीम में शामिल किया गया है।

मगर टीम इंडिया (Team India) में शामिल होते ही उनका बल्ला पूरी तरह फुस्स हो गया है। एक-एक रन बनाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी किस तरह से मार रहे हैं।

अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं Sanju Samson!

Sanju Samson

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम सिर्फ टीम इंडिया (Team India) के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहरतीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार है। मगर उसके बावजूद उन्हें काफी कम मौकों पर ही टीम में जगह मिलती है। ऐसे में जब इस बार उन्हें टीम में मौका मिला है तो वह उस मौके का फायदा उठाने से पहले ही फुस्स हो रहे हैं। जिस वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना काफी मुश्किल हो सकता है।

प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा मौका!

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले की वनडे टीम में शामिल किया गया है। जिसका आगाज 17 दिसंबर से होगा। मगर उससे पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

जिसके चलते उनका प्लेइंग 11 में भी शामिल हो पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। संजू सैमसन इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे हैं और उसके एक मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 29 रन ही निकले हैं।

विजय हज़ारे में फिर फ्लॉप हुए संजू सैमसन!

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनकी टीम केरल का सामना महाराष्ट्र की टीम से हुआ था, जिसमें उनके बल्ले से 25 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही निकले थे। वहीं केरल के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

जिसकी बदौलत संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली केरल ने 153 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। केरल के 383-4 रनों के टारगेट को चेस करने उतरी महाराष्ट्र की टीम सिर्फ 230-10 रन ही बना सकी थी।

sanju samson
Credit: Cricbuzz

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!