Sanju Samson: भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत पहले से ही काफी ख़राब है और अब उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने उनके लिए वापसी के सभी दरवाजें बंद कर दिए हैं। वह पहले भी लाख कोशिशों के बाद टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे थे और अब सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में लगातार फ्लॉप होने की वजह से उनका भविष्य में भी टीम में मौका मिलना काफी मुश्किल हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर संजू सैमसन (Sanju Samson) के बुरे दिन कैसे शुरू हो गए हैं।
शुरू हुए Sanju Samson के बुरे दिन!
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पहले भी लगातार टीम इंडिया से बाहर होते रहे हैं और अब उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है मानों आने वाले समय में भी हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनका खेलना नामुमकिन है। जिसका कारण टीम में मौजूद एक से बढ़कर एक होनहार युवा खिलाड़ी हैं और उनका फ्लॉप प्रदर्शन है।
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरला की कप्तानी कर रहे हैं। जहां उनकी टीम को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में असम से हार का सामना करना पड़ा है। जिस मुकाबले में वह गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। साथ ही पूरे सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं। जिसके चलते आने वाले समय में भी उनका टीम में वापसी कर पाना काफी मुश्किल है।
गोल्डन डक पर आउट हुए संजू सैमसन
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में असम की टीम का सामना केरल से हुआ था, जिसमें रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी वाली असम ने 6 विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद से ही उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं चेस करने उतरी असम ने बड़े ही आसानी से 6 विकेट रहते ही 17 ओवरों में मुकाबले को अपने नाम कर लिया, साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह पक्की कर ली।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में देख शेन वॉटसन ने उठाया बड़ा कदम, वर्ल्ड कप के बीच संन्यास से वापसी का किया ऐलान