संजू सैमसन (Sanju Samson): जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेले गए जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम ने जिम्बाब्वे को 4-1 से सीरीज हराया। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम ने पुरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
जिसके चलते टीम पहला मुकाबला हारने के बाद भी सीरीज जीतने में सफल रही। जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 5वें मैच में शानदार बल्लेबाजी की। जिसके चलते अब 4 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो सकता है। जिसके चलते उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।
Sanju Samson ने लगाया अर्धशतक
जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच खेले गए 5वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी की और 167 रन बनाए। यह स्कोर टीम इंडिया संजू सैमसन (Sanju Samson) की शानदार पारी के चलते बना पाई। क्योंकि, टीम के पहले 3 विकेट पॉवरप्ले में ही गिर गए थे।
जिसके बाद संजू सैमसन ने पारी को संभाला और अपने टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 58 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए। जिसके चलते टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के सामने 20 ओवर में 168 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।
संजू की पारी ने बढ़ाई 4 खिलाड़ियों की टेंशन!
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिली थी। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन ने बार फिर सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अर्धशतक लगाया।
जिसके चलते अब टीम इंडिया के 4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो का करियर खतरे में पड़ गया है। संजू की शानदार पारी के चलते अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में मौका मिल सकता है। जिसके चलते अब ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल का टी20I में करियर अब खतरे में पड़ गया है।
नहीं मिल सकता है मौका
जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। श्रीलंका सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
जिसके चलते अब ऋषभ पंत, केएल राहुल, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल को टी20I में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिसके चलते यह 4 विकेटकीपर बल्लेबाज टी20I फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं।