Sanju Samson

Sanju Samson : टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले संजू सैमसन का क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है. इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने दूसरे मौके के लिए लगभग 5 साल इंतज़ार करना पड़ा था. संजू सैमसन को देखा जाए तो अब तक इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में संजू सैमसन का नाम शामिल है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू करवाने वाले है. जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स में एंट्री दिलवाने के लिए एक पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने एक ऐसा झूठ बोलै. जिसके बाद संजू की पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) में एंट्री में हुई और अब इस साल संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी कप्तानी में टीम को दूसरी पर आईपीएल चैंपियन बनाने के भी काफी करीब लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है.

Advertisment
Advertisment

श्रीसंत के एक झूठ से संजू की हुई RR में एंट्री

Sanju Samson

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को साल 2012 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने साथ रखा हुआ था लेकिन उस सीजन संजू को टीम के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला था.

ऐसे में संजू सैमसन को देखकर भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसंत ने उस समय राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Roylas) के कप्तान राहुल द्रविड़ को कहा कि इस लड़के ने केरल के एक घरेलू टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के लगाए. जिस पर रियेक्ट करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि तुम कुछ भी बोलो लेकिन यह मत कहो लेकिन उसके बाद अगले साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने साथ साइन किया और इस तरह से संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की जर्नी शुरू हुई.

Advertisment
Advertisment

अपनी कप्तानी में राजस्थान को इस साल चैंपियन बना सकते है संजू

संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2021 से कप्तानी कर रहे है. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2022 में आईपीएल का फाइनल मुक़ाबला खेला था लेकिन फाइनल में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इस समय भी पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पोजीशन पर मौजूद है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि संजू सैमसन इस साल के आईपीएल सीजन में अपनी टीम को 15 साल के बाद आईपीएल चैंपियन बनवा सकते है.

आईपीएल क्रिकेट में शानदार है संजू के आंकड़े

Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए करी थी. इससे पहले संजू सैमसन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने उस फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था.

ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल क्रिकेट के आंकड़ो की बात करें तो संजू ने अब तक खेले 162 मुक़ाबलों में 30.74 की औसत और 138.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4273 रन बनाए है. इस दौरान संजू सैमसन ने अपने बल्ले से टीम के लिए 24 अर्धशतकीय और 3 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, कोहली-पुजारा-रहाणे समेत इन सीनियर प्लेयर्स को मौका