राजकोट टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) IPL के इस सीजन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। IPL 2024 के निलामी में अनसोल्ड रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के इनाम मिल सकता है। उन्होंने पहली पारी में रनआउट होने से पहले 62 और दूसरी पारी में तेज तरार 68 रनों की पारी खेली थी।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए चार पारियों में 13.25 की औसत से 53 रन बनाए। स्ट्राइक रेट 85.48 का रहा था इसी प्रदर्शन को देखकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उनके इसी विस्फोटक अंदाज को देखकर आईपीएल की टीम ने उनपर दिलचस्पी दिखाई है।
KKR की ओर से खेलेंगे सरफराज
पिछले सीजन में फ्लॉप रहने के बाद इस सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन राजकोट प्रदर्शन के बाद IPL की दो बार की विजेता टीम KKR उन्हें अपने साथ जोड़ना चाह रही है। पश्चिम बंगाल के समाचार पत्र, आनंदबाजार पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज खान गौतम गंभीर के कारण KKR की जर्सी पहन सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं, वह सरफराज खान को टीम से जोड़ने का मन बना रहे हैं। अगर सरफराज को टीम में शामिल किया जाता है तो वह दुष्मंथा चमीरा के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगें जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद KKR ने अपनी टीम में शामिल किया है। चमीरा को KKR ने 50 लाख की बेस प्राइस पर टीम से जोड़ा है।
विकेटकीपर की भूमिका में दिख सकते हैं
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) एक शानदार बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी हैं। IPL के कुछ मैचों में वह विकेटकीपिंग भी किए हैं। KKR के पास विकेटकीपर के रुप में अफगानिस्तान के रहमतउल्लाह गुरबाज हैं, इसके अलावा भारतीय में केएस भरत हैं। IPL में 4 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। कभी-कभी टीम संयोजन को ध्यान में रखकर गुरबाज को अगर बाहर बिठाना पड़ा तो सरफराज खान बेहतर विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि केएस भरत का छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है।
सरफराज का आईपीएल में प्रदर्शन
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 2015 IPL में डेब्यू RCB की टीम की ओर से किया था। इसके अलावा वह पंजाब किंग्स, रॉयल और दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भी खेल चुके हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने प्रतियोगिता में 50 मैचों में 22.5 के औसत और 130.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बनाए।