Sarfaraz Khan: पिछले दो तीन साल से एक क्रिकेटर को लेकर भारत में सबसे अधिक बातें की जा रही थी। मुंबई के इस खिलाड़ी ने महज 25-26 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाया हुआ था। दरअसल हम बात दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की कर रहे हैं।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय चयनकर्ताओं को मजबूर होकर टीम इंडिया में उन्हें मौका देना ही पड़ा। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड
के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज ने डेब्यू किया था। हालांकि ये घरेलू क्रिकेट में उनकी मेहनत का परिणाम था। 2020 में इस खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़कर बता दिया कि वह क्रिकेट जगत का अगला सितारा हैं।
जब Sarfaraz Khan के बल्ले से निकला तिहरा शतक

ये वाकया 19 जनवरी, 2020 का है। रणजी ट्रॉफी के तहत मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो यूपी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इस टीम ने पहली पारी में 625 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बैटिंग के लिए आई मुंबई के एक समय तीन विकेट केवल 91 के स्कोर पर गिर गए थे।
हालांकि इसके बाद क्रीज पर बैटिंग के लिए उतरे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। दाएं हाथ के इस बैटर ने 391 गेंदों का सामना करके 30 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 301 रन ठोके। इस पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में 688 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सरफराज की ये ट्रिपल सेंचुरी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई।
इंटरनेशनल में भी डेब्यू रहा था बेहद शानदार
डोमेस्टिक क्रिकेट में इस समय बेहतरीन युवा खिलाड़ियों का जिक्र होगा, तो सूची में सरफराज खान का नाम टॉप-3 में जरूर आएगा। मुंबई की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.53 की औसत से 4112 रन ठोके हैं। इसमें उनके खाते में 14 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
इसी के दम पर उन्हें इस टीम इंडिया (Team India) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी तीन मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। पहले ही मैच की दो पारियों में सरफराज के 62 और 68 के स्कोर थे। इसके अलावा तीसरे मैच में भी दाएं हाथ के इस बैटर ने 56 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
यह भी पढ़ें: मजदूर के बेटे के साथ नाइंसाफी कर रहे गौतम गंभीर, 150+ की स्पीड से करता गेंद, लेकिन पॉलिटिक्स के कारण अब तक नहीं मिला मौका