Sarfaraz Khan prepared for Dharamshala Test, captain Rohit gave these important tips in the nets

धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) 7  मार्च से शुरू हो रहा है। यह सीरीज का आखिरी टेस्ट है। भारत पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इंंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद टेस्ट जीतकर भारत पर बढत बनाकर दवाब बनाने की कोशिश की, लेकिन रोहित के नेतृत्व में युवा भारतीय टीम ने शानदार वापसी  करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली।

हर मैच में टीम इंडिया (Dharamsala Test) के लिए बढ़िया करने वाले अलग-अलग खिलाड़ी रहे। दूसरे राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सरफराज खान रोहित शर्मा के साथ नेट्स पर दिखाई दिए दोनों एक साथ काफी वक्त तक साथ बिताया।

सरफराज खान को रोहित शर्मा ने दी सीख

राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान(Sarfaraz Khan) के एटिट्यूड में काफी उतावला पन दिखा था। जोश में सरफराज खान कई बार होश खोते दिखाई दिए थे। वह राजकोट मैच में जहां रन लेने के दौरान यशस्वी डांटते दिखाई दिए थे वहीं रांची टेस्ट में वह बगैर हेलमेट के ही विकेट के करीब आकर फिल्डिंग करने लगे थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने फटकार लगाई थी।

सरफराज (Sarfaraz Khan) युवा हैं इसी दो ध्यान में रखकर रोहित शर्मा उन्हें जरूरी टिप्स देने के लिए उनके पास पहुंच गए थे। रोहित ने शायद उन्हें मैच के दौरान शांत रहने की ही सलाह दी होगी।

धर्मशाला टेस्ट कितना है महत्वपूर्ण

सीरीज के परिणाम के लिहाज से धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) उतना महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि सीरीज पहले ही भारत अपने नाम कर चुका है।लेकिन WTC के लिहाज से यह मैच भी काफी महत्वपूर्ण है। भारत यह मैच जीतकर WTC के पाइंट टेबल में और मजबूत हो जाएगी वहीं इग्लैंड भी फाइनल की रेस में बनी रहेगी।

वहीं रविचंद्रऩ अश्विन और जॉनी ब्रायस्टो अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के 100वें टेस्ट के सेलिब्रशन के लिए हिमाचल क्रिकेट एसोशिएसन खास तैयारी कर रही है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो एक साथ दो खिलाड़ी एक ही मैच में 100 टेस्ट खेल रहे हैं।

संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा,  सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, बुमराह,  मोहम्मद सिराज,अश्विन और कुलदीप यादव

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

यह भी पढ़ेंःतालमेल में कमी और एक ही छोड़ पर पहुंचे दोनों बल्लेबाज, PSL में अजीबोगरीब रन आउट, वीडियो में देखें ये दिलचस्प वाकया