Sarfaraz Khan Vijay Hazare Trophy 2025 century : भारतीय घरेलू क्रिकेट में बुधवार का दिन लंबे समय तक याद किया जाएगा, जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के चौथे राउंड में गोवा के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की, जिसने स्कोरबोर्ड और रिकॉर्ड बुक दोनों की शक्ल बदल दी।
मुंबई की ओर से नंबर चार पर उतरते ही सरफराज ने आक्रामक तेवर दिखाए और सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ दिया। 209 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी सिर्फ रनों की बारिश नहीं थी, बल्कि चयनकर्ताओं के लिए एक सीधा और मजबूत संदेश भी थी कि यह बल्लेबाज़ बड़े मंच के लिए तैयार है।
गोवा के खिलाफ तूफानी अंदाज़

गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन शुरुआती ओवरों के बाद ही उन्हें अपने निर्णय पर पछताना पड़ा। अंगकृष रघुवंशी के आउट होते ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) क्रीज़ पर आए और आते ही मैच की रफ्तार अपने हाथ में ले ली। उनकी बल्लेबाज़ी में ताकत के साथ-साथ बेहतरीन टाइमिंग भी साफ दिखी।
सीधे बल्ले से लगाए गए लंबे छक्के और गैप में निकले चौके गोवा के गेंदबाज़ों के लिए परेशानी बन गए। पावरप्ले खत्म होने के बाद भी रनगति कम नहीं हुई और मुंबई 20 ओवर में ही 100 रन पार कर चुकी थी।
56 गेंदों में शतक, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
सरफराज खान की इस पारी का सबसे खास पहलू उसकी गति रही। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरा कर मुंबई के लिए रोहित शर्मा का 62 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के लगाए और हर गेंदबाज़ के खिलाफ बेखौफ अंदाज़ में शॉट खेले। यह शतक सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं था, बल्कि इसने मुंबई को एक विशाल स्कोर की ओर तेज़ी से बढ़ाया और मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
अंतिम ओवरों में रन बरसाती रही मुंबई
सरफराज की आक्रामक पारी ने दूसरे बल्लेबाज़ों को भी खुलकर खेलने का आत्मविश्वास दिया। उनके छोटे भाई मुशीर खान ने 60 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ हार्दिक तमोरे ने 53 रनों की अहम पारी खेली। ओपनर यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हुए और बड़ी पारी से चूक गए।
40 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 309/5 था, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में टीम ने तीन विकेट खोकर 145 रन और जोड़ दिए। नतीजा यह रहा कि मुंबई ने 50 ओवर में 444/8 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो इस सीज़न की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक बन गया।
चयनकर्ताओं के लिए साफ संकेत
गोवा के गेंदबाज़ इस मुकाबले में पूरी तरह लाचार नजर आए। दर्शन मिसाल ने भले ही तीन विकेट झटके, लेकिन 9 ओवर में 98 रन खर्च करना उनके लिए भारी साबित हुआ। वहीं अर्जुन तेंदुलकर भी इस मैच में महंगे रहे और विकेट नहीं निकाल सके।
सरफराज खान की 75 गेंदों पर 157 रनों की यह पारी यह बताने के लिए काफी है कि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज़ से पहले यह पारी चयनकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाती है कि सरफराज खान अब नजरअंदाज़ किए जाने वाले खिलाड़ी नहीं रहे।
ये भी पढ़े : शमी-ईशान की वापसी, पंत-अर्शदीप ड्रॉप, न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने