Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं एक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल हुई है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत लिया.
जिसके बाद से भारतीय टीम के फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं तीसरे मुकाबले के बाद से सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है तो वो कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के शानदार जीत के बाद से सरफराज खा को लेकर बातचीत की है.
सरफराज के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे रोहित शर्मा
सरफराज खान काफी लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाते नज़र आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनको टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिल रहा था. हालांकि, रोहित शर्मा को सरफराज खान के बारे में ज्यादा नहीं पता था.
राजकोट टेस्ट खत्म होने के बाद से रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच से पहले उन्हें सरफराज के बारे में ज्यादा पता नहीं था. क्योंकि उन्हें ज्यादा उनकी बैटिंग देखी नहीं थी. हालांकि, मुंबई के कुछ खिलाड़ियों से उन्होंने सरफराज खान की तारीफ सुनी थी. हिटमैन को किसी ने बताया था कि अगर सरफराज खान को खुला छोड़ दिया जाए तो वो अपना काम कर देते हैं.
जैसा सुना, वैसा ही सरफराज को पाया-रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट के बाद सरफराज को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि सरफराज को लेकर मुंबई के कुछ खिलाड़ियों के ने कहा था कि उनके अंदर रन बनाने की भुख है और राजकोट टेस्ट में मैंने उनके अंदर ये भुख देखी है. मैंने उनके बारे में जैसी तारीफें सुनी थी वो वैसे ही हैं.
सरफराज खान के अंदर सबसे अच्छी बात ये है कि वो लगातार बड़े स्कोर करने के माइंडसेट से खेलना चाहते हैं. बता दें कि सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. पहली पारी में सरफराज खान ने 62 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-5 क्रिकेटर जो WTC 2023-25 के बन सकते हैं ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, रेस में सबसे आगे हैं ये भारतीय खिलाड़ी