इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही सरफराज खान को मिलेगा सरप्राइज, IPL 2024 में ये टीम 20 करोड़ तक देने को तैयार 1

सरफराज खान (Sarfaraz Khan): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 434 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही। जबकि अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया गया था और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मजबूत दावेदारी ठोक दी है। आईपीएल में सरफराज खान को एक टीम 20 करोड़ रुपए खर्च दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

Sarfaraz Khan को यह टीम ऑफर कर सकती है 20 करोड़ रुपए!

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही सरफराज खान को मिलेगा सरप्राइज, IPL 2024 में ये टीम 20 करोड़ तक देने को तैयार 2

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सुर्खियों में आ गए हैं। जिसके चलते आईपीएल 2024 में उन्हें 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान को आईपीएल में इस बार कोलकाता टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है। जबकि ऐसा भी माना जा रहा है कि, केकेआर सरफराज खान के ऊपर 20 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है। क्योंकि, अभी वह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

डेब्यू मैच में ही खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान को टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया।

Advertisment
Advertisment

सरफराज खान ने पहली पारी में 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे और रन आउट हो गए। जबकि दूसरी पारी में सरफराज खान ने 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।

आईपीएल में Sarfaraz Khan का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि, 26 वर्षीय सरफराज खान ने आईपीएल में साल 2015 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम की तरफ से डेब्यू किया था। अबतक सरफराज खान आईपीएल में 50 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से 585 रन बनाए हैं। आईपीएल में सरफराज के नाम 1 अर्धशतक है। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला पिछले सीजन में खेले थे।

KKR का IPL 2024 के लिए पूरा स्क्वाड

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।

Also Read: विराट कोहली के दुलारे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, रांची टेस्ट में बुमराह को करेगा रिप्लेस, तो इस पर्ची खिलाड़ी की होगी छुट्टी