इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है जिसकी तैयारियों में अभी से सभी फ्रेंचाइजियां लग गई हैं. हालांकि, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले 3आईपीएल टीमें खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान चल रही हैं और ऐसे में उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी की तलाश है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने डेब्यू करते हुए अपने पहले मुकाबले के दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है. ऐसे में अब आईपीएल की 3 फ्रेंचाजियां उन्हें खरीदने की योजना बना रही हैं.
मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है. दरअसल, ईशान किशन मानसिक रूप से बिमार है और ऐसे में आईपीएल 2024 खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है. इसी वजह से मुंबई इंडियंस को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी और सरफराज खान के रूप में वो तलाश पूरी हो सकती है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी चोटिल चल रहे हैं. अगर ईशान किशन और सूर्या में से कोई भी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में उपलब्ध नहीं होता है तो मुंबई सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. पंत को दिल्ली 16 करोड़ मैच फीस देती है ऐसे में सरफराज 16 करोड़ी खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में रिप्लेस कर सकते हैं. सरफराज खान पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके हैं.
जी हां आईपीएल 2023 मेंं सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा थे और 4 मुकाबले भी खेले थे. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले ही दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद से एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शामिल है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में अगर आईपीएल 2024 तक श्रेयस अय्यर के फिटनेस में सुधार नहीं आता है तो उनकी जगह सरफराज खान को केकेआर की टीम में मौका मिल सकता है. हालांकि, इसको लेकर अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.