सरफराज खान के फिर शुरू हुए बुरे दिन, चौथे टेस्ट से ड्रॉप होना हुआ तय, अब रोहित नहीं देंगे मौका 1

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिया है। इग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहले पारी में 445 रन बनाया था टीम इंडिया ने पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। अब टीम इंडिया के पास कुल 322 रनों की बढ़त हो गई। इस बीच खबर आ रही है कि चौथे टेस्ट के लिए केएल पूरी तरीके से फिट हो गए हैं। ऐसे में राहुल के फिट होने पर  उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। चौथा टेस्ट रांची में खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार चौथे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की  वापसी हो सकती है। अगर राहुल की वापसी होती है तो लंबे इंतजार के बाद राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

राहुल हुए फिट, सरफराज को बैठना पड़ेगा बाहरसरफराज खान के फिर शुरू हुए बुरे दिन, चौथे टेस्ट से ड्रॉप होना हुआ तय, अब रोहित नहीं देंगे मौका 2

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया था। उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में  62 रनों की पारी खेली थी। राजकोट टेस्ट में श्रेयस अय्यर की जगह पर राहुल का खेला जाना लगभग फिक्स था, लेकिन राहुल के अनफिट घोषित होने पर अय्यर की जगह पर सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिल गया था।

तीसरे टेस्ट में सरफराज के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी डेब्यू किया था। उन्होंने भी अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। नंबर चार पर विराट कोहली की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार को मौका दिया गया, लेकिन पाटीदार 2 मैच को चार पारियों में सभी को निराश किया। ऐसे में रजत पाटीदार को भी बाहर किया जा सकता है। पाटीदार अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। अब देखना है राहुल के लिए किस खिलाड़ी को टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बाहर करते हैं।

डेब्यू पर भावुक हो गए थे सरफराज के पिता

काफी समय के बाद जब सरफराज खान (Sarfaraz Khan)को टीम इंडिया में चुना गया था। वह लगातार रणजी में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे। बेहतर प्रदर्शन के बाद ही सरफराज को टीम में जगह नहीं मिल पा रही था। 15 फरवरी से शुरू हुए राजकोट टेस्ट में जब सरफराज खान को टीम इंडिया के अंतिम एकादश में जगह मिली तो उनके पिता नौशाद खान भावुक हो गए। वो अपनी आंसू रोक नहीं पाए।

सरफराज खान(Sarfaraz Khan) ने जब टीम इंडिया के कैप को अपने पिता नौशाद के हाथों में दिया तब वो रो पड़े। वे सरफराज को गले से लगाकर आंसू बहाने लगे। इतना ही सरफराज खान की पत्नी को भी रोते हुए देखा गया। सरफराज खान अपनी पत्नी के आंसू कैमरे के सामने पोछते दिखाई दिए। सरफराज खान को टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने कैप पहनाया, वहीं ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहनाया।

Advertisment
Advertisment

रांची टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान/ रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और  मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा जब तक बने रहेंगे कप्तान, तब तक अपने इन 3 दुश्मनों को नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका, निकाल रहे पूरी दुश्मनी