Sarfaraz Khan's brother is soon coming to replace Virat Kohli in Team India, stakes claim by scoring a century in the World Cup

Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में टीम के साथ न रहकर किसी निज़ी कारणों के चलते क्रिकेट मैदान से दूर है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से टीम के प्लेइंग 11 में कमबैक करते हुए नज़र आ सकते है लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2024) में भारतीय बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान के भाई ने एक ऐसी शतकीय पारी खेली।

जिसके बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के भाई टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते है.

Advertisment
Advertisment

मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेली शतकीय पारी

अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) जो मुंबई के खिलाड़ी सरफ़राज़ खान के भाई है. उन्होंने कल हुए हुए दूसरे लीग स्टेज मुक़ाबले में भारतीय टीम के लिए शतकीय पारी खेली. आयरलैंड (Ireland)  के खिलाफ हुए दूसरे मुक़ाबले में युवा भारतीय बल्लेबाज़ मुशीर खान (Musheer Khan) ने 106 गेंदों पर 118 रनों की शतकीय पारी खेली.

मुशीर खान (Musheer Khan) ने इन 118 रन बनाने के लिए अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. मुशीर खान द्वारा खेली गई इस कमाल की पारी के चलते टीम इंडिया ने आयरलैंड (Ireland) को इस मुक़ाबले में 201 रणो की बड़ी हार प्रदान की. मुशीर खान द्वारा खेली गई इस शतकीय पारी को देख कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना युवा विराट कोहली से करने लगे.

Musheer Khan

मुशीर खान को मिल सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका

Musheer Khan

Advertisment
Advertisment

युवा भारतीय बल्लेबाज़ मुशीर खान जिन्होंने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में टीम के लिए शतकीय पारी खेली. उन्होंने ही बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में गेंदबाज़ी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था. अगर मुशीर खान (Musheer Khan) आगे आने वाले मुक़ाबलों में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को दिखा पाने में कामयाब होते है तो मुशीर खान को आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खेलने का मौका भी दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! CSK-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ियों को जगह