Sarfaraz Khan's father told why both his sons play cricket wearing jersey number 97.

Sarfaraz Khan : टीम इंडिया के लिए 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को राजकोट टेस्ट मैच में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका दिया. राजकोट टेस्ट मैच में सरफ़राज़ खान नेटीम इंडिया के लिए आतिशी बल्लेबाज़ी की और अपने प्रतिभा का प्रमाण दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ हुए इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद जब सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के पिताजी ने मैदान पर मौजूद ब्रॉडकास्टर से सरफ़राज़ खान के क्रिकेटिंग जर्नी पर बायन दिया तो उसके बाद सरफ़राज़ खान के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने बताया कि उनके दोनों ही बेटे क्रिकेटिंग फील्ड पर 97 नंबर की जर्सी क्यों पहनते है?

सरफ़राज़ और मुशीर 97 नंबर की जर्सी पहनकर करते है अपने पिता को कंट्रीब्यूट

राजकोट टेस्ट मैच में मौजूद ब्राडकास्टिंग टीम ने जब सरफ़राज़ खान के पिताजी से पूछा कि सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) और अभी हाल ही में टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) क्रिकेटिंग फील्ड पर 97 नंबर की जर्सी क्यों पहनते है तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने ने बताया कि

“यह दोनों मुझे उनके क्रिकेटिंग जर्नी में कंट्रीब्यूशन देने के लिए धन्यवाद प्रकट करने के लिए 97 नंबर की जर्सी पहनते है. मेरा नाम नौशाद है और मेरे नाम को अगर आप हिंदी में तोड़ते है तो उसमें से 9 और 7 का अंक निकलता है. इसी कारण से सरफ़राज़ खान और मुशीर खान क्रिकेटिंग फील्ड में 97 नंबर की जर्सी पहनते है”

डेब्यू मुक़ाबले में सरफ़राज़ खान ने खेली धामकेदार पारी

Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के लिए राजकोट के मैदान पर अपने पहले इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने टेस्ट क्रिकेट में खेली अपनी पारी में मात्र 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा का प्रमाण दे दिया. सरफ़राज़ खान ने इस 62 रनों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) की पारी के चलते पहले दिन के अंत में टीम इंडिया मुक़ाबले में मजबूत स्थान पर खड़ी है.

मुशीर खान ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया था कमाल का प्रदर्शन

Sarfaraz Khan

सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रतिभा का खूब प्रमाण दिया था. युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी खेली थी. मुशीर खान ने न सिर्फ बल्लेबाज़ी से कमाल किया था बल्कि अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में मुशीर खान ने 7 विकेट भी झटके थे.

यह भी पढ़ेंः वो नहीं खेलेगा…’, जय शाह के इस बयान ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, टी20 विश्व कप 2024 से विराट कोहली बाहर