Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: मुंबई की रणजी टीम ने टीम इंडिया को कई सारे होनहार व प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हैं। सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वसीम जाफर व रोहित शर्मा उन्हीं में से कुछ प्रमुख नाम हैं। हाल ही में एक और मुंबई के क्रिकेटर ने भारत की जर्सी पहनने का गौरव हासिल किया। दरअसल हम युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बात कर रहे हैं।

26 वर्षीय खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि इस अवसर के लिए सरफराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है। दाएं हाथ के इस बैटर को कई शानदार पारियां खेलनी पड़ी, जिसके बाद वह भारतीय टीम का टिकट पा सके। इस आर्टिकल में हम सरफराज खान द्वारा खेली गई ऐसी ही एक पारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Sarfaraz Khan ने ठोका तिहरा शतक

Sarfaraz Khan

दरअसल ये वाकया 19 जनवरी 2020 का है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चल रहा था। इसके तहत मुंबई और यूपी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। यह मैच सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के ऐतिहासिक तिहरा शतक की वजह से जाना जाता है। महज 21-22 साल की उम्र में युवा बल्लेबाज ने 391 गेंदों का सामना करके 301 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.98 का रहा था।

सरफराज ने अपनी पारी के दौरान 30 चौके और 8 छक्के लगाए। एक समय मुंबई अपने 4 विकेट केवल 128 रनों पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। ऐसे में सरफराज खान ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को न केवल मुश्किलों से निकाला बल्कि एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने में भी मदद की।

कुछ ऐसा था इस मुकाबले का लेखा-जोखा

Sarfaraz Khan 301 scorecard

Advertisment
Advertisment

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो यूपी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 625 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से उपेंद्र यादव ने सबसे अधिक 203 रन बनाए।

जवाब में खराब शुरुआत के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 688 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। निर्धारित समय में मैच का परिणाम न आने के चलते अंपायर ने दोनों कप्तानों की सहमति से ये मुकाबला ड्रॉ करार दिया।

 

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार और चेतेश्वर पुजारा की चमकी किस्मत, BCCI देगा फेयरवेल मैच, इस दिन आखिरी बार पहनेंगे देश की जर्सी