Team India: भारतीय टीम के पास लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका रहने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) को आगामी टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की दरकार होगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल उनकी असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान होगी। इस श्रृंखला के शेड्युल का खुलासा कर दिया गया। साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस दौरे पर किन 17 खिलाड़ियों के साथ भारत उड़ान भरेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्युल का खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) इस साल के आखिर में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इसका आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए वेन्यु का खुलासा कर दिया गया है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड में होगा जोकि पिंक बॉल से खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच डे-नाईट रहेगा। ब्रिस्बेन यानि गाबा में तीसरा टेस्ट आयोजित किया जाएगा। चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं पांचवा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगी जोकि नए साल पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पिछली सीरीज में टीम इंडिया ने मारी थी बाजी
वर्तमान में क्रिकेट जगत की दो सबसे शक्तिशाली टीमों की अगर बात होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत का नाम निर्विवाद रूप से सबसे ऊपर आएगा। ऐसे में इन दोनों की जब टक्कर होती है, तो दर्शकों को एक से बढ़कर एक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। अब इन दोनों की भिड़ंत नवंबर के आखिर में होगी। पांच मैचों तक चलने वाली यह टेस्ट सीरीज जनवरी के पहले हफ्ते तक चलने वाली है। पिछली बार जब इन दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला गया था, तब टीम इंडिया (Team India) ने कंगारुओं को 2-1 से मात दे दी थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में क्वालिफाई करना है, तो उन्होंने अब 10 टेस्ट में से 5 में जीत दर्ज करनी होगी। सितंबर-अक्टूबर में वह बांग्लादेश के खिलाफ दो और न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रंखला खेलने उतरेगी। वहीं साल के अंत में वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। यह श्रृंखला डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है।
रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम की कमान
पिछले साल रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में उनके सामने एक बार फिर यह मौका रहने वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हीं खिलाड़ियों को चुनेगी, जो इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेंगे।
17 सदस्यीय संभावित Team India:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) चेतेश्वर पुजारा, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।