Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: इस साल की शुरुआत में मुंबई के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम इंडिया की तरफ से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। हालांकि इससे पहले वह डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके थे। इसके बावजूद उन्हें अपना पर्दापण करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। मीडिया जगत में 26 वर्षीय खिलाड़ी के चयन को लेकर सेलेक्टर्स पर काफी दबाव बनाया जा रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में जगह दी गई थी। बता दें कि विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी का दाएं हाथ के बल्लेबाज को फायदा पहुंचा। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के ये स्टार क्रिकेटर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में सरफराज का पत्ता कट सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ये उनके लिए काफी निराशाजनक होगा।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज बेहद शानदार रहा। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 62 और 68 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ये क्रिकेटर 56 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। इस तरह तीन टेस्ट में सरफराज ने कुल 200 रन ठोके थे।

इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की नजर नहीं आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें निराश हाथ लग सकती है। दरअसल टीम मैनेजमेंट उनकी जगह गौतम गंभीर के फेवरेट प्लेयर और मिस्टर 360 के नाम से फैंस के बीच मशहूर सूर्यकुमार यादव को खिला सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया में वापसी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि इसके बाद उन्हें बेहद जल्द टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तीनों फॉर्मैट में डेब्यू करने का मौका मिला। टी20 और वनडे में सूर्या को कामयाबी मिली। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली। एक मैच में वह केवल 8 रन ही बना सके थे।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत की तरफ से एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। इसके लिए वह बुची बाबू टूर्नामेंट में पसीना बहाने गए हैं। इस टूर्नामेंट में अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुन सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के छोटे भाई ने मचाया कोहराम, 36 छक्के लगा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका मिलना तय