Maharaja T20 League: टीम इंडिया के बेहतरीन व्हाइट बॉल क्रिकेटरों का अगर जिक्र होगा तो सूची में युवराज सिंह का नाम टॉप-5 में जरूर शामिल होगा। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप के अलावा 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आज भी भारतीय फैंस, युवी को उनके योगदान के लिए काफी सराहते हैं। हालांकि भारतीय टीम में आज तक दूसरे युवराज सिंह की तलाश पूरी नहीं हुई है। महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन की बदौलत ये उम्मीद जगाई है कि वह भारत के अगले युवराज बन सकते हैं। आइए विस्तार से इस होनहार क्रिकेटर के बारे में जान लेते हैं।
टीम इंडिया को मिला दूसरा युवराज सिंह
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) हैं। उन्होंने महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शिवामोग्गा लायंस की ओर से खेलते हुए 10 मैचों में 84.50 की औसत से 507 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.51 का रहा है।
बता दें कि इस सीजन अभिनव के बल्ले से एक दो नहीं बल्कि कुल 6 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं कर्नाटक के इस होनहार क्रिकेटर ने 11 चौके और 52 छक्के लगाए हैं। छक्के लगाने की उनकी काबिलियत को देखते हुए कुछ फैंस उनकी तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से करने लगे हैं। गौरतलब है कि युवी को सिक्सर किंग कहा जाता था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया था।
आईपीएल में इस टीम की ओर से खेलते हैं
अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) पिछले आईपीएल सीजन के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। उन्हें 2022 ऑक्शन में इस टीम ने 2.60 करोड़ की मोटी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि तीन सीजन को मिलाकर इस तूफानी बैटर को केवल 19 मैच ही खेलने का मौका मिला है।
इसमें उन्होंने 16.50 की औसत से 231 रन ठोके हैं। फिलहाल अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) के नाम आईपीएल में एक भी फिफ्टी नहीं है। हालांकि एक बात तो तय है, अगर इस खिलाड़ी को निरंतर मौके मिले, तो वह अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली को आराम, 6 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा