सहवाग ने पाकिस्तान की हार पर छिड़का नमक, किया ऐसा खतरनाक पोस्ट पड़ोसियों को लगी मिर्ची 1

सहवाग (Sehwag): अमेरिका और पाकिस्तान (USA vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 11वां मुकाबला ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम, डलास के मैदान पर खेला गया। जिसमें पाकिस्तान टीम को करारी हार मिली है। जिसके बाद सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गज खिलाड़ी अमेरिका टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में मुकाबला जीता और इस टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल करने में सफल रही। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका टीम की जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) भी अमेरिका टीम की जमकर तारीफ करते दिखे और उन्होंने अपने ट्वीट से पाकिस्तान टीम को ट्रोल भी कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Sehwag ने किया पाकिस्तान को ट्रोल

सहवाग ने पाकिस्तान की हार पर छिड़का नमक, किया ऐसा खतरनाक पोस्ट पड़ोसियों को लगी मिर्ची 2

अमेरिका के खिलाफ मिली पाकिस्तान को करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। जबकि इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक तरह से मजाक बनाते हुए ट्वीट किया और लिखा कि,

“वाह सौरभ नेत्रवलकर और नितीश कुमार पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के लिए ऐसा कर रहे हैं। अमेरिकी क्रिकेट के लिए कितना अच्छा दिन है। सचमुच अविश्वसनीय।” सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को अपने ट्ववीट में मेंशन भी किया।

Advertisment
Advertisment

अमेरिका ने जीता सुपर ओवर में मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 159 रन बनाई। जिसके जवाब में अमेरिका भी 20 ओवर में 159 रन बनाने में सफल रही। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 13 रन ही बना पाई और 5 रनों से मुकाबला हार गई।

सौरभ नेत्रवलकर रहे जीत के हीरो

बता दें कि, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ मैच में भारतीय मूल के खिलाड़ी के सौरभ नेत्रवलकर का प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि सुपर ओवर में भी सौरभ नेत्रवलकर ने मात्र 13 रन दिए और 1 विकेट चटकाए थे। बता दें कि, इसके अलावा नितीश कुमार ने भी आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई कराया था। जबकि टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50 रन बनाए।

Also Read: USA के खिलाफ बॉल टेम्परिंग करता पकड़ा गया ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, ICC ने सस्पेंड करने का किया फैसला