टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते थे। तब विपक्षी टीम के गेंदबाजों में एक अलग ही खौफ देखा जाता था। क्योंकि, वीरेंद्र सहवाग आक्रामक शैली के बल्लेबाज थे और वह तीनों फॉर्मेट में एक तरह से ही बल्लेबाजी करते थे। वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट में दो तिहरे शतक हैं।
हालांकि, वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा खेली गई अभी भी कई ऐसी पारियां है जो क्रिकेट फैंस का मन मोह देती हैं। बता दें कि, अब हमें दोबारा से इंटरनेशनल मैचों में सहवाग देखने को मिल सकते है। जी आपने बिल्कुल सही सुना हम बात कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की।
आर्यवीर सहवाग ने की तूफानी बल्लेबाजी
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि, वीरेंद्र सहवाग की तरह ही आर्यवीर सहवाग भी सलामी बल्लेबाज हैं और दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली और यूपी का मुकाबला खेला गया।
जिसमें आर्यवीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ओर 83 रन ठोक डाले। अपनी 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी में आर्यवीर ने कुल 13 बाउंड्री लगाए। जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अगर आर्यवीर के केवल बाउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने 83 रनों में 58 रन केवल बाउंड्री से ही बना दिए।
टीम इंडिया में खेल सकते हैं आर्यवीर
अगर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहता है। तो उन्हें बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि, आर्यवीर, वीरेंद्र सहवाग के बेटे भी हैं। जिसके चलते उन्हें आसानी से टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि, आर्यवीर को अभी बहुत मेहनत करनी है और लगातार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनानी होगी। क्योंकि, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जल्द ही खेलने का मौका मिल जाता है।
सहवाग करते थे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बात करें अगर पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की तो उनकी बल्लेबाजी सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को पसंद आती थी। क्योंकि, सहवाग बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज थे और सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते थे। आपको बता दें कि, वीरेंद्र सहवाग मात्र एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं। जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं। जबकि वीरेंद्र सहवाग वनडे में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग साल 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।