England

England: भारतीय टीम अगले एक साल के भीतर कई सारी अहम सीरीज खेलने वाली है। इसी के तहत मेन इन ब्लू इंग्लैंड (England) के साथ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेलती हुई नजर आएगी। भारत इसकी मेजबानी करने वाला है। 2026 टी20 विश्व कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए आगामी सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा हो गया है। पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की लंबे समय बाद वापसी हुई है। वहीं युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों जैसे मयंक यादव और अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिलने वाला है। आइए देख लेते हैं भारत की टीम कैसी रहने वाली है।

Advertisment
Advertisment

England सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Team India

इंग्लैंड (England) के साथ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के कार्यक्रमों का बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुकी है। बता दें कि 22 जनवरी 2025 को पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टी20 25 जनवरी को कोलकाता में, तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे में, पांचवा व आखिरी टी20 मुंबई में 2 फरवरी को खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

श्रीलंका दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मैट में भारत का परमानेंट कैप्टन बना दिया गया। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा के हाथों में यह जिम्मेदारी थी। वहीं अब सूर्या इस भूमिका में दिखेंगे। इससे पहले वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिस्टर 360 ही भारत की अगुवाई करने वाले हैं।

पृथ्वी शॉ-ईशान किशन की होगी वापसी

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के दो होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट ने अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए टीम से निकाला था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दो धुरंधरों की टीम में वापसी होती हुई नजर आ सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। ऐसे में रफ्तार के सौदागर मयंक यादव और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मयंक यादव, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे बड़ा फ्रॉड है गंभीर का चेला, बल्ले से नहीं निकलता रन, फिर भी जुगाड़ लगाकर खेल रहा हर मैच